भाभी ने देवर के साथ किया कांड, युवती के साथ कमरे में भेजा, कपड़े उतारते ही पहुंची, रेप का आरोप लगाकर मांगे 10 लाख
Saturday, Oct 18, 2025-02:44 PM (IST)
मुरैना: जिले में एक चौंकाने वाला हनी ट्रैप मामला सामने आया है। यहां 23 वर्षीय रविन्द्र कुशवाह को उसकी ही रिश्तेदार भाभी ओमवती और उसकी सहेली रूकमणि ने दोस्ती के बहाने जाल में फंसा लिया। बाद में पैसे की मांग न पूरी करने पर युवक के हाथ-पैर बांधकर मारपीट की गई और उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों ओमवती, रूकमणि, कौशल परमार और अंकित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी आदित्य सिंह अब भी फरार है।

कैसे हुआ हनी ट्रैप का खेल
रविन्द्र कुशवाह, निवासी रिठौरा कलां (पिपरसेवा) ने बताया कि गुरुवार रात उसने गोला का मंदिर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी भाभी ओमवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया और कहा कि वह उसकी सहेली रूकमणि से दोस्ती कराएगी। बुधवार को वह भाभी के घर पहुंचा, जहां कुछ देर बाद रूकमणि आई और तीनों ने साथ में खाना खाया। इसके बाद ओमवती ने रविन्द्र और रूकमणि को गोवर्धन कॉलोनी में रूकमणि के भाई के घर भेज दिया। रात करीब 11:30 बजे जब दोनों कमरे में थे, तभी अचानक ओमवती तीन अन्य लड़कों के साथ वहां पहुंच गई। उन्होंने रविन्द्र पर झूठे आरोप लगाकर उससे 8 हजार रुपए, मोबाइल और बाइक छीन ली।
10 लाख की फिरौती और धमकी
आरोपियों ने रविन्द्र के हाथ-पैर बांधकर पिटाई की और 10 लाख रुपए की मांग की। धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करा देंगे। डर के माहौल में युवक को बाद में छोड़ दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कौशल परमार और अंकित वर्मा को पहले पकड़ा, इसके बाद भाभी ओमवती और सहेली रूकमणि को भी गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी आदित्य सिंह की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप से जुड़ा है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।

