बेटे ने डेढ़ लाख रुपए की खातिर पिता को नहीं दी मुखाग्नि, पिता का शव रखकर मां फोन पर करती रही मिन्नतें

Tuesday, Oct 01, 2024-07:27 PM (IST)

शहडोल ( कैलाश लालवानी) : मध्य प्रदेश के शहडोल में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मात्र डेढ़ लाख रुपए की खातिर बेटे ने अपने मृत पिता को मुखाग्नि देने से इंकार कर दिया। इसके बाद पत्नी ने अपने पति को मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की रस्में निभाई। इस भावुक कर देने वाले दृश्य को जिसने भी देखा वो आंख नम किए बिना न रह पाया।

PunjabKesari

मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना के वार्ड क्रमांक 11 कछियान टोला का है। जहां 10 दिन पहले राम स्वरूप बर्मन की मौत हुई थी। लेकिन कलयुगी बेटे ने महज डेढ़ लाख रुपए के लिए पिता का संस्कार करने से मना कर दिया। पति की मौत के बाद मां शव रखकर बेटे को फोन करके उसका इंतजार करती रही। लेकिन बेटे ने शर्त रखी कि घर बेचकर डेढ़ लाख रुपए दोगी तभी घर वापस आऊंगा।

PunjabKesari

जब काफी इंतजार के बाद भी बेटा नहीं आया तो दो बेटियों की मदद से मां ने अपने पति का अंतिम संस्कार किया। दाह संस्कार के बाद भी दशगात्र तक मां बेटे का इंतजार करती रही। जब बेटा घर नहीं पहुंचा तो बेटियों के साथ मां थाने पहुंची। पुलिस को शिकायत देकर बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News