सुप्रसिद्ध कुबेश्वर धाम में लगे बैनरों से हलचल! गैर हिंदुओ का प्रवेश मना! कथावाचक मोहित बोले- गाय खाने वाले विधर्मियों का यहां क्या काम?
Tuesday, Sep 16, 2025-05:24 PM (IST)

सीहोर (धर्मंद्र राय): सीहोर से एक बडी खबर सामने आ रही है। पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम मार्ग पर जगह-जगह एक बैनर चर्चाओं का केन्द्र बन गया है। दरअसल बैनर पर कुबेश्वर धाम प्रांगण में गैर हिंदुओ का आना सख्त मना लिखा है जो चर्चाओं का विषय बन गया है। बैनर में निवेदक कर्ता के तौर पर सकल हिन्दू समाज , विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल लिखा गया है।
वहीं जब कुबेश्वर धाम मार्ग पर दुकानदारों ओर भक्तों से इस बैनर के बारे में जानने का प्रयास किया गया तो किसी ने भी कैमरे पर बोलने से मना कर दिया लेकिन दबी जुबान से गैर हिंदुओं के मंदिर पर एंट्री से वो खुश दिखे।
कथावाचक मोहित बोले-गाय खाने वाले विधर्मियों का यहां क्या काम?
वहीं कथावाचक पंडित मोहित पाठक से साफ कहा है कि धाम पर भक्तों की संख्या लाखों में होती है , लेकिन कुछ विधर्मी लोग महिला भक्तों से छेड़छाड़ करते है और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है। ये बैनर ऐसे ही विधर्मी प्रवृत्ति के लोगो के लिए एक चेतावनी है।पाठक ने कहा कि गाय खाने वाले आदमी को हमारे किसी भी मंदिर या धाम में आने की आवश्यकता नही है ।यहां पर तिलकधारी ही आएंगे कोई गाय को खाने वाला नहीं आएगा। गाय खाने वाले लोगों को ऐसे स्थानों पर घुसने ही नहीं देना चाहिए। पाठक ने कहा कि हमारे मंदिर को कोई भी मुल्ला और टोपीवाला नहीं चाहिए ये हिंदुओ के स्थल हैं और यहां हिंदू ही आने चाहिए।