तलवार लहराकर निशाने पर आ गए भिंड कलेक्टर! लोगे बोले- ये वहीं है जिन्होंने छात्र को थप्पड़ मारे थे

Friday, Sep 05, 2025-01:28 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में विधायक बनाम कलेक्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, या यूं कहो कि इन दिनों प्रशासनिक कामकाज से ज़्यादा जिले में इस बात की चर्चा है कि असली खिलाड़ी कौन है—विधायक या कलेक्टर? लेकिन नंबर-वन दिखाने के चक्कर में गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में तलवार लहराकर शक्ति प्रदर्शन करने वाले कलेक्टर साहब अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, सवाल उठने लगे हैं कि क्या कलेक्टर साहब तलवार लहराकर काम करेंगे। वहीं कुछ आलोचकों ने उनका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहा है कि भिंड कलेक्टर का तो विवादों से पुराना नाता रहा है।

क्या है छात्र की पिटाई का मामला

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव BSc सेकंड ईयर के छात्र को परीक्षा के दौरान थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम 1 अप्रैल 2025 का बताया गया है। जो उन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो को लेकर पीड़ित छात्र रोहित राठौर ने बताया था कि वह बीएससी सेकंड ईयर की फिजिक्स का पेपर दे रहा था। परीक्षा के दौरान जब वह टॉयलेट के लिए बाहर गया तो अपना प्रश्न पत्र टेबल पर रखा छोड़ गया था, लेकिन जब लौट कर आया तो टेबल से पेपर गायब था। तभी वहां पर कलेक्टर पहुंच गए और उन्होंने पेपर नहीं मिलने पर उसे थप्पड़ मार दिए। रोहित का कहना है कि थप्पड़ की वजह से उसके कान में दिक्कत हो गई थी, उसने दवाई भी ली थी।

कल क्या हुआ था

खाद की कमी को लेकर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हुई तनातनी के बाद दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचे थे। इसके बाद गुरुवार को कलेक्टर साहब का वर्चस्व दिखाने के लिए कलेक्टर कार्यालय में उनके समर्थक इक्ट्ठे हुए थे। उन्होंने कलेक्टर के सिर पर साफ़े बांधे, वैदिक मंत्रों के साथ उनका स्वागत किया और बाकायदा तलवार भेंट की गई। कलेक्टर ने मयान से तलवार निकालकर लहराया भी। अब सवाल उठ रहा है—क्या यह प्रशासनिक गरिमा है या सत्ता का शोऑफ?

जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर ने अपने करीबियों को दफ़्तर में बुलाकर माहौल बनाने की कोशिश की। संदेश साफ़ था—“मेरे पीछे भी भीड़ खड़ी है।” हालांकि जानकारों का कहना है कि तलवार लहराने और साफ़ा बांधने से खेतों तक खाद नहीं पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News