राजनांदगांव में जर्जर सड़कों से आम आदमी परेशान, नवरात्रि से पहले गड्ढों की मरम्मत और जल्द 11 करोड़ से होगा नया निर्माण

Saturday, Sep 20, 2025-08:29 PM (IST)

राजनांदगांव (देवेंद्र गोरले): जिले में डोंगरगढ़ से खैरागढ़ को जोड़ने वाला मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है। खासकर ढारा से मुढ़ीपार तक 14 किलोमीटर का हिस्सा इतना खराब हो चुका है कि सड़क और गड्ढे में फर्क करना मुश्किल है। पिछले दो सालों से लोग परेशान थे और कई बार चक्काजाम व प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। 

PunjabKesari,. sheopur news, madhya pradesh, snake bite case, infant death, shocking news, breastfeeding controversy, viral news, hospital statement, police investigation, health awareness

अब नवरात्रि पर्व से पूर्व जनप्रतिनिधियों और ठेकेदारों के सहयोग से सड़क के गड्ढों को गिट्टी और मिट्टी डालकर भरा जा रहा है। यह रास्ता खास तौर पर महत्वपूर्ण है क्योंकि 22 सितंबर से शुरू हो रहे क्वांर नवरात्रि पर्व पर खैरागढ़, कवर्धा, गंडई और छुईखदान से बड़ी संख्या में भक्त मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा करते हैं।

PunjabKesari, sheopur news, madhya pradesh, snake bite case, infant death, shocking news, breastfeeding controversy, viral news, hospital statement, police investigation, health awareness

11 करोड़ 5 लाख की लागत से होगा नया निर्माण
पंजाब केसरी से बातचीत में खैरागढ़ लोक निर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर ए.के. सिंह ने बताया कि यह मार्ग अप्रैल 2019 में बना था और अप्रैल 2024 तक इसकी मरम्मत का कार्यकाल ठेकेदार के पास था। इसके बाद इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार के पास आ गई। सड़क की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण अब इसे दोबारा बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ढारा से मुढ़ीपार मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए 11 करोड़ 5 लाख 44 हजार रुपये की लागत से प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है। एक से दो माह के भीतर वर्क ऑर्डर जारी होते ही इसका नया निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News