नवरात्रि पर्व से पहले राजनांदगांव और डोंगरगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध शराब-गांजा समेत असामाजिक तत्वों पर शिकंजा

Sunday, Sep 21, 2025-07:26 PM (IST)

राजनांदगांव (देवेंद्र गोरले): छत्तीसगढ़ की आराध्य नगरी डोंगरगढ़ में कल से यानी 22 सितंबर से नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हो रहा है। विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए राजनांदगांव और डोंगरगढ़ पुलिस ने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

PunjabKesari

कोतवाली और बसंतपुर क्षेत्र में छापामारी
19 सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस ने पुराना बस स्टैंड, गौरी नगर, टांकापारा और गंज चौक में छापे मारे। वहीं बसंतपुर पुलिस ने जमातपारा, कुंआ चौक नंदई, कोठारपारा, बंगालीचाल और शिवनगर देवार मोहल्ला में कार्रवाई की। लालबाग थाना और चिखली चौकी क्षेत्र में भी गांजा तस्करों और गोली डीलरों पर शिकंजा कसा गया।

डोंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
डोंगरगढ़ पुलिस ने बीते तीन दिनों में कई अवैध कारोबारियों को पकड़ा। 19 सितंबर को गुलाबराम साहू से 35 पौव्वा अवैध शराब और एक अन्य आरोपी से 93 बीयर व 12 अंग्रेजी शराब जब्त। 20 सितंबर को फारुख खान से 972 ग्राम गांजा, पवन गौली से 34 पौव्वा अंग्रेजी शराब, खेमलाल कदम से 30 पौव्वा अवैध शराब जब्त। वहीं कालकापारा निवासी शंकर गोसाई को शांति भंग करने पर जेल भेजा गया। 21 सितंबर को नागेश्वर उइके को 97 नशे की टेबलेट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

PunjabKesari

7 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
डोंगरगढ़ के अलग-अलग वार्डों में मारपीट और शांति भंग करने वाले 7 आरोपियों भरत खुटी, संजू थापा, विजय साहू, योगेश रायपुरी, हरीश यादव, संदीप चौरे और अनिल हठीले के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। नवरात्रि पर्व से पहले पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि अवैध कारोबार और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ताकि मां बम्लेश्वरी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News