पैसों के लिए बेजुबानों का सौदा! पिंजरे में ठूंस-ठूंस कर रखे तोते, 135 में से कई तोतों की मौत, बस से अहमदाबाद ले जा रहे थे,
Monday, Oct 06, 2025-12:48 PM (IST)

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले से वन्यजीव तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वन विभाग की टीम ने 135 जंगली तोतों की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इन तोतों को भोपाल से अहमदाबाद ले जा रहे थे।
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक यात्री बस में जंगली तोतों की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित भोपावर चौकड़ी पर टीम ने घेराबंदी कर बस को रोका। जांच के दौरान बस की डिक्की में हरी नेट से ढके एक छोटे पिंजरे में 135 जंगली तोते मिले।
निर्दयता से ठूंसे गए थे 135 तोते
जब पिंजरे को खोला गया, तो उसमें चार अलग-अलग प्रजातियों के तोते थे, जिन्हें बेहद निर्दयता से ठूंसकर भरा गया था। कई तोते दम घुटने से मृत पाए गए। वन विभाग ने तुरंत डॉ. दिलीप गामड़ (वेटनरी अधिकारी, सरदारपुर) की निगरानी में तोतों का इलाज करवाया और मृत पक्षियों का पोस्टमॉर्टम कर सुरक्षित रखा।
तस्कर बोले- भोपाल से अहमदाबाद ले जा रहे थे तोते
पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि ये तोते भोपाल से अहमदाबाद (गुजरात) भेजे जा रहे थे। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
तोतों को जंगल में आज़ादी मिली
वन विभाग ने सभी जिंदा तोतों को स्वस्थ होने के बाद न्यायालय की अनुमति से घने जंगल में मुक्त कर दिया। वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय सरदारपुर में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, और जांच जारी है।