हाईकोर्ट ने दिया कोरोना वॉरियर को सहायता राशि देने का निर्देश, सरकार के राशि देने से किया था इंकार!
Monday, Sep 29, 2025-03:31 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के कोरोना योद्धा राजीव उपाध्याय के परिवार के लिए खुशखबरी है। हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा सहायता राशि देने से इंकार करने के आदेश को रद्द करते हुए परिवार को 90 दिनों के अंदर सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।
कौन हैं राजीव उपाध्याय…
राजीव उपाध्याय, जो राजस्व विभाग में पदस्थ थे, कोरोना संक्रमण काल में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा बैठे थे। सरकार की ओर से मृत कोरोना वॉरियर के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा पहले ही की गई थी। हालांकि, तत्कालीन कलेक्टर भरत यादव ने फाइल सरकार को भेजी थी, लेकिन सरकार ने तकनीकी खामियां बताकर फाइल निरस्त कर दी। इस फैसले के बाद पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
हाईकोर्ट की जस्टिस विशाल मिश्रा की बेंच ने इस मामले में राहत भरा फैसला सुनाया। याचिकाकर्ता के वकील संजय वर्मा ने जानकारी दी कि अब परिवार को जल्द ही सहायता राशि मिलेगी।