अधिकारी ने शिक्षक को किया कॉल, ‘पैसे दो नहीं तो कर देंगे सस्पेंड या ट्रांसफर’ सच्चाई आपके रोंगटे खड़े कर देगी
Thursday, Oct 09, 2025-02:47 PM (IST)

भोपाल: हाल ही में प्रदेश के शिक्षकों के मोबाइल पर अनजाने नंबरों से धमकी भरे कॉल्स की शिकायतें बढ़ गई हैं। कॉल करने वाले व्यक्ति खुद को ‘सर जी’ या विभाग के अधिकारी बताते हुए कहते हैं कि ‘पैसे दो नहीं तो तबादला कर देंगे या निलंबन करेंगे।’
पिछले एक हफ्ते में राजधानी से सौ से ज्यादा शिकायतें मिली हैं, जबकि पूरे प्रदेश में यह संख्या हजारों में बताई जा रही है। शिक्षकों के अनुसार कॉल्स में तबादला, पढ़ाई में कमजोरी और निलंबन की धमकी दी जा रही है और पैसे की मांग की जा रही है। मामला अब उच्च स्तर पर पहुंच गया है। स्कूलों ने विभाग को शिकायत की है और इसे साइबर ठगी से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह समस्या एजुकेशन पोर्टल 3.0 के एक्टिवेशन के बाद सामने आई है। इस प्लेटफॉर्म पर चार लाख शिक्षकों का डेटा और सवा करोड़ से ज्यादा छात्रों की जानकारी मौजूद है।
विशेष रूप से 5 अक्टूबर को शासकीय नवीन हाईस्कूल, आरिफ नगर की प्राचार्य और शिक्षिकाओं को रात 7.30 बजे से 8.30 बजे के बीच ऐसे कॉल आए। कॉलर ने खुद को विभाग का अधिकारी बताया और पूरे स्कूल स्टाफ की जानकारी उजागर की। कॉल करने वाले का नाम कॉलर आईडी पर ‘सर जी’ दिखा। शिक्षकों ने सुरक्षा को गंभीर खतरा बताया है और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो कार्रवाई की धमकी दी गई।