भोपाल में DSP के साले की मौत, दोस्त बोले-पार्टी के दौरान पुलिसवालों ने पीटा,2 पुलिस कर्मी सस्पेंड

Friday, Oct 10, 2025-04:26 PM (IST)

भोपाल  (इजहार खान): भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में बालाघाट में पदस्थ डीएसपी के साले की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि देर रात पार्टी के दौरान पुलिस ने युवक उदित की पिटाई की थी, इसी पिटाई से उसकी मौत हुई है।

PunjabKesari

इसका सीसीटीवी भी सामने आया है, घटना के बाद बेहोश उदित को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस का कहना है कि युवक को घबराहट के चलते अटैक आया था मामले में दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है ।

PunjabKesari

पिपलानी निवासी उदित पुत्र राजकुमार गाइकी, टीआईटी कॉलेज का छात्र था उसके पिता भेलकर्मी और मां टीचर है।  उसके बहनोई डीएसपी हैं और फिलहाल बालाघाट में पदस्थ हैं।  उदित दोस्तों के साथ सी सेक्टर इंद्रपुरी में रात करीब 11:30 बजे डांस करके हल्ला कर रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उदित और उसके दोस्तों को पकड़कर मारपीट की।

वही डीसीपी विवेक सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। परिजन,और दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं । जिन पुलिस कर्मियों ने मारपीट कि थी उनके नाम संतोष बामनिया और सौरभ आर्य है फिलहाल दोनों को सस्पेंड कर दिया है । डीसीपी विवेक सिंह का कहना है  कि हर पहलू की जांच की जा रही है और पूरी जांच के बाद ही खुलासा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News