स्कूल फीस के लिए महिला बनी चोर! तोड़ डाला ATM ! CCTV कैमरे भी उखाड़े, फिर भी पकड़ी गई
Monday, Sep 01, 2025-02:16 PM (IST)

नरसिंहपुर : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला ने अपने नाबालिग भांजे के साथ मिलकर एटीएम से चोरी करने की कोशिश की। वजह सिर्फ इतनी थी कि भांजे की स्कूल फीस भरने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। घटना 30 अगस्त की रात की है। महिला अपने 16 वर्षीय भांजे के साथ स्कूटी पर बैठकर एटीएम पहुंची। लोहे की रॉड, पाना और औज़ारों से एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन पैसे निकालने में सफल नहीं हो सकी। मौके से जाते-जाते महिला एटीएम में लगे तीन कैमरे उखाड़ ले गई। बैंक प्रबंधन ने अगले दिन सुबह तोड़फोड़ और कैमरे चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
जांच में सामने आया कि आरोपी की पहचान 24 वर्षीय भारती मेहरा निवासी इंदिरा कॉलोनी, चिचली नरसिंहपुर के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान कर गिरफ्तारी की। उसके घर से चोरी किए गए कैमरे और औज़ार भी बरामद कर लिए गए।
पुलिस के मुताबिक महिला ने कबूल किया कि आर्थिक तंगी के कारण वह भांजे की 11वीं कक्षा की फीस नहीं भर पा रही थी। इसी वजह से उसने चोरी का कदम उठाया। घटना को अंजाम देने के लिए दोनों ने एक्टिवा गाड़ी में लोहे की रॉड, स्टील की रिंग रॉड, पट्टी पाना और पिंचिस लेकर एटीएम तक पहुंचे। रात के समय एटीएम में घुसकर उन्होंने तोड़फोड़ की, लेकिन जब रुपए नहीं निकले तो उन्होंने वहां लगे कैमरों को ही तोड़कर अपने साथ ले लिया। एक कैमरा एक्टिवा की डिक्की में और दो कैमरे तथा बाकी औजार महिला के घर से बरामद किए गए।