इस आइसक्रीम वाले का करतब देखिए, खुद BJP प्रवक्ता भी इस करतब से हो गए परेशान
Monday, Mar 08, 2021-07:02 PM (IST)
इंदौर: इंदौर में एक आइसक्रीम बेचने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आइसक्रीम वाला बीजेपी प्रवक्ता जमा खान के साथ एक जादूगर की तरह करतब करता है, जिससे जमा खान भी हैरान परेशान हो रहे हैं।
वीडियो में बीजेपी प्रवक्ता जमा खान आइसक्रीम खाने एक आइसक्रीम वाले के पास पहुंचे तो वो एक साथ तीन-तीन कोन लेकर कुछ करतब दिखाने लगा कि देखने वालों का सिर चकरा जाए। वहीं बीजेपी प्रवक्ता भी परेशान दिखाई दिए।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            