आकाशीय बिजली गिरने से ग्वालियर में 16 भैंसों की मौत, गांव में मचा हड़कंप

Saturday, Sep 10, 2022-01:22 PM (IST)

ग्वालियर( अंकुर जैन): ग्वालियर में आकाशीय बिजली गिरने से 16 भैंसों की हुई दर्दनाक मौत हो गई। घटना पनीहार थाना क्षेत्र के गांव आमा की है। जहां आमा गांव में रहने वाले तीन अलग-अलग परिवारों की भैंसे जंगल में घा, चर रही थी। इसी दौरान दोपहर को अचानक भैंसों के झुंड पर आसमानी बिजली आफत बनकर गिरी। इनमें से 16 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना की शिकार हुई भैंसों के शव जंगल से बाहर निकाले जा रहे हैं। पशु मालिकों ने प्राकृतिक आपदा पर मुआवजे की मांग की है। बता दें कि ग्वालियर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है इसी के चलते क्षेत्र में बार बार आकाशीय बिजली गिर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News