20 फुट लंबे अजगर ने बकरे को जकड़कर मार डाला, गांव में दहशत का माहौल, लोग बोले- एनाकोंडा आ गया

6/3/2023 1:38:31 PM

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां काली पहाड़ी गांव में एक 20 फुट लंबा अजगर एक बकरा निगल गया। अजगर के इस हैरतअंगेज कारनामें को देखने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर कई सर्प मित्र पहुंचे लेकिन तब तक बकरा दम तोड़ चुका था।

जानकारी के मुताबिक, जिले की नरवर तहसील के ग्राम पंचायत काली पहाड़ी पर एक 19-20 फुट लंबा अजगर निकल आया। अजगर इतना बड़ा था कि उसने एक झटके में बकरे को निगलना चाहा और बकरे की मौत हो गई।  ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरवर के मशहूर स्नेक सेवर सलमान पठान को दी। पठान ने घटनास्थल पर पहुंचकर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खतरनाक अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।

पठान ने बताया कि अजगर इतना बड़ा है कि वह आसानी से 12 साल के बच्चे तक को निगल सकता है। इस सांप की लंबाई 19 से 20 फुट तक है। ग्रामीणों ने पहली बार इतना बड़ा सांप देखा उनका कहना है कि गांव में एनाकोंडा सांप निकल आया है। जैसे ही पठान ने सांप को पकड़ा तो लोगों ने राहत की सांस ली और पठान को धन्यवाद कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News