indore के सबसे पुराने प्रेस क्लब ने मनाया स्थापना दिवस, व्याख्यान के आयोजन में बोली गई ये बातें

Monday, Apr 11, 2022-01:08 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): मध्य प्रदेश के सबसे पुराने और सबसे बड़े प्रेस क्लब, इंदौर प्रेस क्लब (indore press club) ने अपना 60वां स्थापना दिवस मनाया। इंदौर प्रेस क्लब (indore press club) की स्थापना 9 अप्रैल 1962 को पत्रकारों के प्रतिनिधि संस्था के रूप में हुई थी। इस संस्था की स्थापना शहर और प्रदेश के जाने-माने पत्रकारों द्वारा पत्रकारों की प्रतिनिधित्व के लिए हुई थी। जिसमें राहुल बारपुते, राजेंद्र माथुर, प्रभाष जोशी, शरद जोशी, रमेश अग्रवाल, श्रवण गर्ग, अभय छजलानी, आलोक मेहता जैसे वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे हैं।

PunjabKesari

स्थापना दिवस पर व्याख्यान का आयोजन  

इंदौर प्रेस क्लब (indore press club) का 60 वां स्थापना दिवस कौस्तुभ (kaustubh anniversity) जयंती के रूप में मनाया गया। स्थापना दिवस और रज्जू बाबू स्मृति दिवस को संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान सोशल मीडिया के दौर में प्रिंट मीडिया कैसे बचाए अपना वजूद विषय पर आयोजित किया गया। जिस पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने व्याख्यान दिया। इंदौर प्रेस क्लब स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के पांच दशक पूर्ण करने वाले और शहर और प्रदेश की पत्रकारिता में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।

राजेंद्र माथुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

यह कार्यक्रम शहर के जाल सभागृह में आयोजित किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सुबह राजेंद्र माथुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। देर शाम आयोजित व्याख्यान एवं सम्मान समारोह में शहर और प्रदेश के कई वरिष्ठ पत्रकार भी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, महासचिव हेमंत शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राहुल वाविकर सहित इंदौर शहर के कई वरिष्ठ पत्रकार इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News