खंडवा की आरजू की मौत ने रुलाया: पिता पहुंचे तो बेटी की लाश मिली, फोन पर बोली थी - मार डालेंगे

Wednesday, Oct 29, 2025-02:48 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल मोघट पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना मोघट थाना क्षेत्र के खानशाहवली वार्ड की बताई जा रही है। मृतका शेख आरजू (24 वर्ष) का विवाह चार साल पहले खानशाहवली वार्ड स्थित नूरानी मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद वसीम से हुआ था। आरजू के दो मासूम बच्चे भी हैं।

मंगलवार रात गंभीर अवस्था में शेख आरजू को खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मृतका के गले पर रस्सी के निशान पाए गए। डॉक्टरों ने मामला संदिग्ध पाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस को सूचना दी।

PunjabKesariइधर, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात मृतका के सिवनी मालवा स्थित मायके से पिता शेख रईस और अन्य रिश्तेदार खंडवा पहुंचे। मृतका के पिता शेख रईस ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या की है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े पाँच बजे बेटी आरजू ने फोन पर कहा था — “पापा जल्दी आओ, मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं, मुझे मार डालेंगे।” पिता का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग अक्सर आरजू के साथ मारपीट करते थे।

मृतका की भाभी उजमा शेख ने भी बताया कि फोन पर ननद कह रही थी कि “जल्दी आओ”, लेकिन जब वे खंडवा पहुँचे तब तक आरजू की मौत हो चुकी थी।

मायके पक्ष ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News