घर के पास शराब बेचने से माना करने पर युवक पर किया कुल्हाड़ी से हमला, हुई मौत

Monday, Mar 17, 2025-04:10 PM (IST)

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के पोसरा गांव के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक मैहर के धड़ेलीपुरा गांव में अपनी ससुराल गया था, यहां पर युवक हरप्रसाद ने घर के पास शराब बेच रहे लोगों का विरोध कर दिया, इस बात से नाराज होकर तीन लोगों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। अमर सिंह, वीरू और लाला ने हर प्रसाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

कुल्हाड़ी लगने से हरप्रसाद की स्थिति नाजुक हो गई, तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया यहां पर सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News