सागर में सूदखोर के आतंक से परिवार सदमे में, 5 लाख के बदले वसूले 70 लाख, पुलिस से शिकायत की तो तोड़ दिया हाथ
Thursday, Oct 16, 2025-11:15 PM (IST)

(सागर): सागर में सूदखोर की गुंडागर्दी सामने आई है। सूदखोर ने घर में घुसकर शख्स को पीट डाला और हाथ तोड़ दिया ।जी हां मामला बड़ा संगीन है। कुछ दिन पहले ही पीड़ित के परिवार ने सूदखोर की शिकायत की थी और न्याय मांगा था। लेकिन पीड़ित के साथ फिर मारपीट हो गई ।
घर में पहुंचकर पीड़ित से मारपीट,तोड़ा हाथ
जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी पत्नी के साथ पीड़ित के घर पहुंचा था जहां सूदखोर ने डराया-धमकाया और फिर लोहे की रॉड से उसका हाथ भी तोड़ दिया। पीड़ित आशीष रजन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि सूदखोर जिनेंद्र कुमार जैन पीड़ित आशीष से 5 लाख के कर्ज के बदले दे 70 लाख रुपये ले चुका है लेकिन कर्ज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यही नहीं आरोप ये भी है कि आरोपी सूदखोर पीड़ित की पत्नी की मांग भी कर चुका है
पहले सूदखोर कर चुका है पत्नी की मांग
आशीष रजक का कहना है कि जिनेंद्र कुमार जैन से व्यापार के लिए 3 प्रतिशत ब्याज पर 5 लाख रुपए का कर्ज लिया था। लेकिन जिनेंद्र ने धमकाकर लाखों रूपये के ट्रांजेक्शन जेवरात तक वसूल लिए। उसके घर पर ताला लगाकर सबको बाहर निकाल दिया। पीड़ित आशीष ने जिनेंद्र जैन पर बच्चों को उठाने की कोशिश का भी आरोप लगाया है । आशीश का कहना है कि धमकियों से वह मानसिक रूप से परेशान है। 8 अक्टूबर को पत्नी और बच्चों के साथ एसपी कार्यालय में शिकायत की थी, इसके बाद भी उसके घर में आकर सूदखोर जैन ने मारपीट की और उसका हाथ तोड़ दिया।