सीधी में गर्ल्स हॉस्टल की दीवार पर लिखा था – ‘सब मरोगे’… और खिड़की से झूलती मिली छात्रा की लाश!

Monday, Oct 06, 2025-10:25 AM (IST)

सीधी। (सूरज शुक्ला): जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सीधी शहर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के मैथिली बालिका छात्रावास में 11वीं कक्षा (कृषि विषय) की छात्रा कल्पना जायसवाल का शव रविवार को उसके कमरे में खिड़की से लटकता हुआ पाया गया। मृतका कल्पना जायसवाल, पिता रामकृपाल जायसवाल, ग्राम पैगम्मा थाना बहरी की निवासी थी।

PunjabKesariवह छात्रावास क्रमांक-1 में अपनी पांच सहेलियों के साथ रहती थी। घटना के समय रविवार होने के कारण उसकी दो सहेलियाँ घर गई हुई थीं, जबकि दो अन्य सहेलियाँ बाजार गई थीं। जब सहेलियाँ बाजार से लौटीं तो कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद मिला।

सबसे संदेहास्पद यह है कि बगल की दीवार पर “सब मरोगे” लिखा हुआ था। मृतका का शव दुपट्टे से बने फंदे में खिड़की से लटका मिला, जिसकी ऊँचाई मात्र 4.30 फीट थी और उसका आधा से अधिक शरीर जमीन पर था।

PunjabKesariमृतका की सहपाठी संतोषी सेन और हॉस्टल इंचार्ज अमृता सिंह ने बताया कि कल्पना का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह शांत स्वभाव की छात्रा थी। वहीं, मृतका के बाबा पुरुषोत्तम जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है, इससे साफ नहीं कहा जा सकता कि यह आत्महत्या है या हत्या।

कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, जांच के बाद ही वास्तविक तथ्य सामने आएंगे और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News