किन्नर की वेशभूषा में मिली युवक की लाश… रहस्य ने सबको किया हैरान
Thursday, Oct 09, 2025-11:11 AM (IST)

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हिरवारा नदी से एक युवक की लाश बरामद हुई, जिसने किन्नर की तरह कपड़े और श्रृंगार कर रखा था। घटना एनकेजे थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान
पुलिस ने शव की शिनाख्त सीधी जिले के मड़वास निवासी अनिल कुमार पांडे (उम्र 43 वर्ष) के रूप में की है। अनिल कटनी में साइकिल स्टैंड का संचालन करता था। परिजनों ने बताया कि वह 6 अक्टूबर की सुबह घर का सामान लेने कटनी आया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा।
हैरान करने वाली स्थिति
जब शव नदी से बरामद हुआ तो मृतक ने किन्नरों की तरह कपड़े पहने हुए थे और मेकअप किया हुआ था। यह देखकर पुलिस और ग्रामीण दोनों हैरान रह गए। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
परिजनों की मांग
मृतक के परिजन इस रहस्यमयी मौत को लेकर बेहद सदमे में हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।
यह घटना कई सवाल छोड़ गई है –
आखिर युवक किन्नर की वेशभूषा में क्यों था?
क्या यह हत्या का मामला है या कोई और राज छिपा है?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कितनी सच्चाई सामने आएगी?
कटनी पुलिस की जांच अब इन रहस्यों से पर्दा उठाएगी।