खाना बनाते समय मकान में लगी भीषण आग, अंदर फंस गए मां-बेटा, थाना प्रभारी ने जान जोखिम में डालकर बाहर निकाला
Sunday, Oct 26, 2025-02:39 PM (IST)
शहडोल (कैलाश लालवानी): शहडोल से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां पर एक मकान में खाना बनाते समय आग लगई और सारा मकान जलकर खाक हो गया। कच्चे मकान में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते ही भीषण रुप अख्तियार कर लिया और लाखों का सामान भी आग के भेंट चढ़ गया।

इस भीषण आग में घर के दो सदस्य भी फंस गए थे जो मदद के लिए गुहार लगा रहे थे। आग में घिरे मां-बेटे को पापौंध थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने जान जोखिम में डालकर बाहर निकाला।आग में झुलसे मां बेटे को उपचार के लिए रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।
पीड़ित रूपधारी जायसवाल के मकान में लगी आग ने बड़ा नुकसान किया है। लाखों का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। यह घटना पापौंध थाना क्षेत्र के निपनिया ग्राम में हुई है। घर को आंखों के सामने जलता देख परिवार की महिलाएं दहाड़ें मारकर रो रही थीं ।

