दुर्ग में शराब और मस्ती का भंडाफोड़: युवतियां नशे में कर रही थीं डांस, पुलिस ने किया क्लब खाली
Monday, Sep 22, 2025-04:51 PM (IST)

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में शनिवार-रविवार की रात पुलिस ने अचानक छापा मारा। रात के लगभग 12:15 बजे पुलिस की दबिश के दौरान क्लब में अफरा-तफरी मच गई। नियम के अनुसार, सभी बार और क्लब रात 11 बजे तक बंद होना अनिवार्य है, लेकिन यहां का हाल कुछ और ही था।
क्लब में तेज संगीत बज रहा था और कई युवक-युवतियां नशे की हालत में डांस कर रहे थे। पुलिस को आते देख दर्जनों लोग पिछले दरवाजे से भाग खड़े हुए। करीब 15 मिनट में पुलिस ने क्लब को खाली करा लिया। इस दौरान मैनेजर और कर्मचारियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने जब्त की 52 पेटी शराब
कुछ महीनों पहले भी इसी क्लब से पुलिस और आबकारी विभाग ने 52 पेटी शराब जब्त की थी। उस समय कलेक्टर के आदेश पर क्लब को सील किया गया था। क्लब का संचालन बिलासपुर निवासी अजय सिंह कर रहे हैं। उन्होंने शराब परोसने का लाइसेंस एक पार्टनर के नाम पर किराए पर दिया हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह लाइसेंस ट्रांसफर गैरकानूनी माना जाता है।
क्लब में शराब और बियर के अलावा सिगरेट भी बेची जा रही थी, जिसकी कीमत 400 रुपए थी। क्लब के बाहर नो-पार्किंग जोन में कारों की लंबी कतारें देखी गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रायपुर और राजनांदगांव से भी कई युवा यहां पार्टी करने आते हैं।