फोन कर कहा पापा, लड़की ने बहुत परेशान कर दिया है और उठा लिया ऐसा कदम, घर बालों के पैरों तले खिसक गई ज़मीन
Thursday, Oct 16, 2025-08:00 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मृतक ने मौत से पहले अपने पिता को फोन पर बताया कि एक लड़की उसे बहुत परेशान कर रही है और इसके चलते वह यह कदम उठा रहा है।
घटना हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम पाटाखाली की है। बुधवार को रोहित, पिता रामनिवास माणिक ने जहर गटक लिया। परिजन पहले उसे हरसूद अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे खंडवा रेफर किया गया। उपचार के दौरान गुरुवार को युवक ने दम तोड़ दिया।
परिजनों के अनुसार, रोहित ने गलत कदम उठाने से पहले फोन पर कहा था कि एक लड़की उसे परेशान कर रही है। मृतक दसवीं कक्षा तक शिक्षित था और खेती में अपने पिता का हाथ बंटाता था।
घटना के बाद परिजन बेहद दुखी हैं। बेटे के निधन पर पिता रामनिवास माणिक फफककर रो पड़े। गुरुवार शाम खंडवा पोस्टमार्टम रूम में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।