दमोह में खाद के लिए मारामारी, तहसील कार्यालय के सामने जमा हजारों किसानों को देख मची अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Thursday, Oct 09, 2025-05:32 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज़ चिश्ती): दमोह में किसानों को खाद के लिए क़िल्लत का सामना करना पड़ रहा है। दमोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तहसील कार्यालय के सामने हजारों किसान खाद लेने के लिए जमा हो गए। देखते ही देखते भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया, स्थिति को काबू करने के लिए प्रशासन ने तहसील कार्यालय परिसर में किसानों के लिए टोकन व्यवस्था की और पुलिस ने स्थिति को संभाला।
किसानों को कतार में खड़ा कर व्यवस्थित तरीके से खाद के लिए टोकन वितरण का काम शुरू किया गया, लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। हालांकि खाद के लिए किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि वो खाद के लिए कल भी आए थे लेकिन खाद नहीं मिली। आज आए तो भी वही स्थिति है, टोकन की बात कही जा रही है लेकिन टोकन नहीं मिल रहे हैं। कई किसानों का कहना है कि वो रात को ही यहां पहुंच गए थे लेकिन कइयों को टोकन नहीं मिले हैं, उन्हें प्यास लगी और वो पानी पीने के लिए बाहर गए तो फिर वापिस आने का मौका ही नहीं मिला और टोकन से चूक गए।
हालांकि प्रशासन ने यह कदम किसी भी तरह की अफरा-तफरी या विवाद की स्थिति से बचने के लिए उठाया है। हजारों की संख्या में पहुँचे किसानों में से आधे किसानों को ही टोकन ही नसीब नहीं हुए हैं। वहीं तहसीलदार का कहना है कि 5 हजार किसान खाद के लिए है और 3500 लोगों को कूपन बांटे गए हैं, उन्होंने किसानों से अपील की है कि वो शांति बनाए रखें सबको खाद दी जाएगी।