सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में सिस्टम फेल! दो दिन से ठंड में खाद की लाइन में खड़ी आदिवासी महिला की दर्दनाक मौत

Thursday, Nov 27, 2025-02:06 PM (IST)

गुना। जिले के बागेरी खाद वितरण केंद्र पर मानवीय लापरवाही एक बार फिर मौत का सबब बन गई। कुशेपुर गांव की भुरिया बाई, जो दो दिनों से लगातार खाद के लिए लाइन में खड़ी थीं, देर रात तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाई गईं, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों के अनुसार, भुरिया बाई दो दिनों से ठंड में खुले आसमान के नीचे लाइन में लगी हुई थीं। रात में वहीं आराम करते समय अचानक उल्टियां शुरू हुईं और हालत गंभीर हो गई। जिला अस्पताल में पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी। परिवार अब अंतिम संस्कार की तैयारी में है।

घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, SDM और प्रशासनिक टीम मौके पर रवाना हुए।

बमोरी से कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा—

जब सरकार कहती है कि खाद पर्याप्त है, तो किसान दो-दो दिन लाइन में क्यों भटके? खुले आसमान के नीचे ठंड में इंतज़ार करते किसानों की जिम्मेदारी कौन लेगा? सरकार या प्रशासन?

इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुना दौरे पर थे। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, कलेक्टर और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को तुरंत कुशेपुर गांव पहुँचने के निर्देश दिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News