करवा चौथ पर लहंगा पहन दुल्हन बना युवक, छलनी से देखा दोस्त का चेहरा… पैर छूकर तोड़ा व्रत!

Saturday, Oct 11, 2025-11:39 AM (IST)

भिंड। इस बार करवा चौथ पर भिंड में कुछ ऐसा नजारा दिखा जिसने सभी को चौंका दिया और सोचने पर मजबूर कर दिया कि प्यार और समर्पण की कोई परिभाषा नहीं होती। यहां दो दोस्तों ने ऐसा करवा चौथ मनाया, जिसकी चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है।

सदर बाजार चौराहे पर ट्रैफिक अचानक थम गया, लोग रुककर देखने लगे — सामने एक युवक लहंगा, ज्वेलरी, और मेकअप में सजा खड़ा था, हाथ में करवा और छलनी लिए वह चांद को निहार रहा था। फिर उसने छलनी से अपने दोस्त का चेहरा देखा और पति-पत्नी की तरह व्रत तोड़ने की रस्म निभाई।

PunjabKesari

दोस्ती बनी मिसाल

भिंड के विनोद शर्मा और गिरीश शर्मा नाम के दो जिगरी दोस्तों ने यह व्रत फिल्मी अंदाज़ में मनाया। आमतौर पर यह व्रत पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं, लेकिन विनोद ने अपने दोस्त गिरीश के लिए यह व्रत रखा। विनोद पूरी तरह ‘पत्नी’ की भूमिका में नजर आए — लहंगा पहना, मेकअप किया और पूजा की थाली सजाई।

गिरीश ने भी ‘पति’ की तरह निभाई भूमिका — विनोद को जल पिलाकर व्रत तुड़वाया। इसके बाद विनोद ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह नजारा देखकर पूरा बाजार तालियों से गूंज उठा।

विनोद बोले – "प्यार में न जेंडर होता है, न सीमा"

PunjabKesariमीडिया से बातचीत में विनोद शर्मा ने कहा —

“प्यार और दोस्ती में कोई जेंडर नहीं होता। यह व्रत मैंने अपने दोस्त के लिए निस्वार्थ प्रेम और समर्पण की भावना से रखा है। लोग इसे देखकर समझें कि सच्चे रिश्ते दिल से बनते हैं, समाज के नियमों से नहीं।”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
दोनों दोस्तों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे दोस्ती की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ इसे समाज में बदलाव की निशानी मान रहे हैं।

जो भी कहें, लेकिन भिंड के इन दोस्तों ने यह साबित कर दिया कि—

“रिश्ते दिल से बनते हैं, न कि जेंडर से।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News