मंत्री जी के WellCome में CMHO ने छू लिए पैर, वीडियो वायरल होते ही लोग जमकर सुना रहे

Tuesday, Oct 07, 2025-07:01 PM (IST)

सीहोर (डेस्क): मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक अधिकारी मंत्री जी के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल ये तस्वीर जिला सीहोर से सामने आई है, जहां पर मंत्री के वेलकम में CMHO पैर छूते हुए नजर आ रहे है। मंत्री के स्वागत में अधिकारी  ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया फिर फोटो भी खिंचवाई। जैसे ही अधिकारी ने पैर छुए  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी की किरकिरी भी हो रही है।

जानकारी के मुताबिक बिलकिसगंज में स्वास्थ्य विभाग ने एक शिविर आयोजित किया था। कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।लेकिन जब मंत्री करण सिंह वर्मा मंच पर पहुंचे तो सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया उनके पैरों को छुने लगे और बुके देकर फोटो भी खिंचवाया। पैर छूने वाली घटना के बाद ही CMHO लोगों के निशाने पर आ गए हैं और लोग सरकारी पद आसीन आदमी के लिए इस काम को सही नहीं मान रहे हैं। लिहाजा अधिकारी का मंत्री के पैर छूने वाला फोटो काफी वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News