उत्तर प्रदेश का युवक 12 पिस्टलों के साथ इंदौर में गिरफ्तार, हथियारों की इतनी बड़ी खेप से पुलिस भी हैरान

Thursday, Nov 20, 2025-07:06 PM (IST)

इंदौर( सचिन बहरानी): इंदौर की छत्रीपुरा थाना पुलिस ने हथियारों की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक  बैग लेकर इलाके में घूम रहा है। सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया ।

PunjabKesari

आरोपी दीपक शर्मा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला

आरोपी की पहचान दीपक शर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 12 देशी पिस्टलें बरामद हुईं और दो जिंदा कारतूस भी बैग से मिले।

PunjabKesari

इतनी बड़ी मात्रा में हथियार मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।  प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की सप्लाई में जुड़ा हुआ हो सकता है।

आरोपी लगातार अपने बयान बदल रहा

हालांकि वह ये पिस्टलें कहां से लेकर आया था और इन्हें किसे सौंपने जा रहा था, इस बारे में वह अभी स्पष्ट जानकारी नहीं सामने नहीं आ सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार बयान बदल रहा है, इसलिए उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। छत्रीपुरा पुलिस ने अनुमान जताया है कि इसके पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।

इंदौर में हथियारों की इतनी बड़ी खेप मिलना इस बात का संकेत है कि शहर को किसी बड़े अपराध के लिए टारगेट किया जा सकता था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी इन हथियारों को किसी गिरोह या अपराधियों तक पहुंचाने वाला था।

डीसीपी ने बताया कि बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं इनका इस्तेमाल पहले किसी आपराधिक वारदात में तो नहीं हुआ। इसके साथ ही पुलिस टीम आरोपी के मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन डिटेल्स भी खंगाल रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News