दूधी नदी में नहाते समय हादसा, 5 दोस्त डूबे, दो के शव मिले, तीन की तलाश जारी

Sunday, Sep 03, 2023-02:05 PM (IST)

नर्मदापुरम/पिपरिया(सूरज सिंह): पिपरिया के बनखेड़ी से 40 किमी दूर ग्राम डूमर में शनिवार की दोपहर दूधी नदी में नहाने के दौरान पांच लोग डूब गए, जिनकी उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है। देर रात दो युवकों के शव मिल गए हैं, तीन लोगों तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम डूमर के छह दोस्त शनिवार की दोपहर दूधी नदी में नहाने गए थे। इस दौरान तैरना नहीं आने पर एक युवक नदी के किनारे नहा रहा था, जबकि दो किशोर और तीन युवक गहरे पानी में तैरकर नहा रहे थे, तभी भंवर में फंसने से हादसा हो गया।

डूबने वालों में समीर वंशकार (14), अनिकेत अहिरवार (18 ), दीपेश अहिरवार (16), किशन अहिरवार (18 ) एवं करण अहिरवार (18 ) शामिल हैं। इस दौरान किनारे पर बैठा युवक दौड़कर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद देर रात बचाव दल के साथ ग्रामीण पहुंचे थे। घटना की जानकारी लगने के बाद कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी डॉ गुरकरन सिंह मौके पर पहुंच गए थे। उसी समय एनडीआरएफ एंव पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरु किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News