बस और ट्रक की चपेट में आई एक्टिवा सवार शिक्षिका, मौत

Saturday, Sep 07, 2019-04:57 PM (IST)

ग्वालियर: ग्वालियर से झांसी के बीच चल रहे एनएच-75 हाईवे निर्माण के दौरान लगातार हादसे पर हादसे होते जा रहे हैं, जिसमें कई लोगों की जानें भी जा रही है। इस ओर ना तो प्रशासन का ध्यान है और ना ही स्थानीय निकायों का इसी के चलते आज एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार शिक्षिका की मौत हो गई है। वहीं उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका उपचार बॉयलर के जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि ग्वालियर के रहने वाले शिक्षक सत्येंद्र सिंह चौहान अपनी पत्नी अर्चना चौहान 30 को लेकर शासकीय प्राथमिक विद्यालय कल्याणी पढ़ाने के लिए आ रहे थे तभी जोरासी के पास बस और ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल सहित पति-पत्नी आ गए और घटनास्थल पर ही पत्नी अर्चना की दुखद मौत हो गई। वहीं सत्येंद्र सिंह चौहान को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News