किसान पर टूटा दुखों का पहाड़, बाड़े में आग लगने से 7 मवेशी जिंदा जले, कई गंभीर घायल
Saturday, May 20, 2023-01:31 PM (IST)

आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरेशी): आगर जिले के सुसनेर तहसील के अंतर्गत श्यामपुरा गांव में किसान के खले में आग लग गई। आग में करीब सात मवेशियों की जलकर मौत हो गई। फिलहाल आग कैसी लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग इतनी तेजी से फैली कि सूखा चारा व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना पर गांव के लोगों व नगर परिषद सुसनेर की फायर बिग्रेड के माध्यम से आग बुझाई गई है। मौके पर प्रशासन का अमला भी पहुंचा। आग में कितना नुकसान हुआ है अभी आकलन लगाया जा रहा है एवं कुछ मवेशी घायल भी बताए जा रहे हैं।