बिजली टावर पर काम कर रहे युवक के साथ हादसा, टावर से गिरकर दर्दनाक मौत

Friday, Nov 22, 2019-05:41 PM (IST)

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी जिले में गताखेरा ग्राम के पास बिजली लाइन के टावर पर काम कर रहा मजदूर अचानक गिर गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि युवक वेस्ट बंगाल के मालदा का रहने वाला है और वह वेस्ट बंगाल की ट्रांसमिशन कंपनी में काम करता था। इस कंपनी ने हाई टेंसन लाइन का ठेका लिया था, जिसका ठेकेदार शराफत अली है।


PunjabKesari

मृतक के साथी मजदूरों ने बताया कि इस वेस्ट बंगाल की ट्रांसमिशन कंपनी के काम के लिए कटनी 15 युवक बंगाल से आए है जो 12 घंटे हाई टेंसन टावर पर काम करते हैं। एनकेजे थाने की पुलिस सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंची। यहां मृतक का पंचनामा करके आगामी जांच शुरु की गई। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News