ब्रेक फेल होते ही मालगाड़ी से जा टकराया ट्रक, बड़ी दुर्घटना टली
Wednesday, Aug 06, 2025-12:54 PM (IST)

उमरिया (के डी खान) : उमरिया जिले के पाली नगर में आज बड़ा हादसा टल गया। बताया जाता है कि कटनी से बुढार जा रहा ट्रक क्रमांक एम पी -54 -1176 पाली नगर में पुराने बस स्टैंड के समीप ट्रक के बे़क फेल हो जाने के कारण रेलवे की बाउंड्री तोडकर पांच नंबर रेलव लाइन में खडी माल गाड़ी से जाकर टकरा गया। हालांकि इस घटना से कोई भी जान माल की नुकसानी नहीं हुई, फिर भी काफी समय के लिए रेल मार्ग बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पाली नगर निरीक्षक पुलिस राजेश चंद मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया। वही रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सतीश साहू ट्रक को निकलवा कर बाधित रेल मार्ग के संचालन के लिए तत्परता से जुटे रहे।