इंदौर में ASI बहू ने रिटायर्ड CSP सास को जमकर पीटा, अस्पताल में भर्ती
Monday, Jul 29, 2019-02:55 PM (IST)

इंदौर: इंदौर के शहर लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी पर अपनी ही सास जो कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी रह चुकी है उसकी पिटाई करने का एक मामला सामने आया है। रिटायर्ड सीएसपी ने घायल हालत में लसुडिया थाना क्षेत्र में पुहंचकर शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद से ही उन्हें इलाज के लिए एम.वाय. अस्तपताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रभा चौहान ने अपनी बहू एएसआई श्रद्धा परिहार चौहान पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्रभा चौहान की बहू बाणगंगा थाने में पदस्थ है। घटना देर रात की है। चौहान ने 100 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें एम.वाय.अस्पताल लाया गया। प्रभा चौहान ने एम.वाय.अस्पताल में बताया कि उनकी बहू की मांं मधु परिहार ने उनके साथ जमकर मारपीट की। सास प्रभा चौहान ने अपने हाथों के जख्म भी दिखाए और फफक कर रो पड़ी। इस सारी घटनाक्रम के बाद बहू श्रद्धा परिहार सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।