एट्रोसिटी एक्ट का फार्मूला फ्लॉप, 100 मतों के आस पास सिमटी सपाक्स की पारी

Tuesday, Dec 11, 2018-05:22 PM (IST)

ग्वालियर: जिले में पार्टी के एट्रोसिटी एक्ट का फार्मूला पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ, जिसका चुनाव में कोई खास असर नहीं रहा है। हांलाकि सपाक्स ने एट्रोसिटी एक्ट का विरोध कर राजनीति में कदम रखा था। बावजूद इसके प्रत्याशियों के लिए जमानत बचाना मुश्किल हो रहा है। पार्टी के प्रत्याशी 100 के आंकड़े पर ही अटक कर रह गए हैं। 

विधानसभा से सपाक्स पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार गुप्ता को चौथे राउंड तक महज 109 वोट मिले हैं। जबकि ग्वालियर पूर्व से मैदान में उतरे कांग्रेस के बागी अमित दुबे को कुल 284 वोट हासिल हुए हैं। इसी प्रकार दक्षिण विधानसभा से सपाक्स की प्रत्याशी अनुपमा सिंह दंडोतिया कुल 140 वोटों से सतुष्ट हुई। भितरवार से प्रत्याशी ध्यानेन्द्र शर्मा को महज 72 वोट मिले हैं। जबकि चुनाव के दौरान ग्वालियर पूर्व विधानसभा में ही एट्रोसिटी एक्ट को लेकर हिंसक घटनाएं हुई थी। लेकिन यहां पर यह एक्ट अपना कमाल न दिखा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News