सतना में सितम, कर्मचारी को अगवा किया, नशीली दवा खिलाई, फिर जमकर पीटा और वीडियो बनाकर किया वायरल

Thursday, Oct 16, 2025-07:48 PM (IST)

(सतना):  मध्य प्रदेश के सतना से गुंडागर्दी का संगीन मामला सामने आया है दो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के एक कर्मचारी के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। पहले तो कर्मचारी को अगवा किया गया, फिर मंदिर में ले जाकर नशीली गोली खिलाकर बेरहमी से पीटा गया।  यहीं नहीं बदमाशों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।

पीड़ित सनी कुशवाहा ने सुनाई मारपीट की कहानी

पीड़ित सनी कुशवाहा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और कहा है कि 12 अक्टूबर को कुछ लोगों ने उसे बगहा बाईपास से अगवा किया । उसे व्यंकटेश मंदिर ले गए, जहां पहले उसे नशीली गोली खिलाई और फिर उसके साथ मारपीट की।  पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने उससे नकदी और मोबाइल फोन भी छीन लिया ।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत मे आई और मामले की जांच की। लिहाजा पुलिस ने अपहरण, मारपीट, लूटपाट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है।  लिहाजा इस मामले के सामने आने बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News