ठेले वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, वीडियो वायरल, आरोपियों की तलाश में पुलिस

Thursday, Oct 16, 2025-08:25 PM (IST)

रायपुर : राजधानी में एक ठेले वाले की कुछ अज्ञात लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में यह लगातार दूसरा मामला है। दोनों ही मामलों में पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे लोगों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना बढ़ी है।

इडली ठेलेवाले युवक की पिटाई से मौत

गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह गली निवासी बलराम सोनी (19) रोज़ाना चौक में इडली का ठेला लगाता था। 3 अक्टूबर की रात करीब 12:30 बजे वह मोहल्ले की झांकी देखकर लौट रहा था, तभी चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल बलराम किसी तरह घर पहुंचा, लेकिन सुबह हालत बिगड़ने पर उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गंज पुलिस ने पहले मारपीट का केस, फिर मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि, अब तक किसी आरोपी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि घटनास्थल के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं।

मंदिरहसौद हत्या केस में भी पुलिस की ढिलाई

इसी तरह मंदिरहसौद इलाके में नाबालिग सिद्धार्थ भतपहरी की तीन युवकों ने बेरहमी से हत्या कर शव को जला दिया था। पुलिस ने इस मामले में तरुण शुक्ला और शुभाष शर्मा को तो गिरफ्तार किया, लेकिन मुख्य आरोपी ओमप्रकाश मिश्रा अब भी फरार है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपी को नहीं पकड़ रही। साथ ही, घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य भी समय पर सुरक्षित नहीं किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News