इंदौर में ऑटो चालक ने वकील पर चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले, कट लगने के बाद हुआ था विवाद

Friday, Mar 04, 2022-06:17 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक लगातार बना हुआ है। यहां पिछले दिनों एक होटल पर कुछ बदमाशों ने खजराना थाना क्षेत्र में चाकू लहराते हुए एक होटल पर हमला कर दिया था। वहीं आज खजराना थाना क्षेत्र में एक वकील को मामूली विवाद के चलते सीने में चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और सभा आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

सीने में चाकू से ताबड़तोड़ हमले  

डीसीपी संपत उपाध्याय के मुताबिक पूरी घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है। यहां एक ऑटो चालक वाले ने एक साइकिल सवार वकील वाहिद अली को ऑटो से कट मार दी थी। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि ऑटो चालक युवक ने वकील वाहिद अली के सीने पर चाकू से कई वार कर दिए। मौके पर पहुंची खजराना थाना पुलिस ने घायल वाहिद को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। यहां घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं चाकू बाजी की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News