इंदौर में 24 किन्नरों के ज़हर पीने के मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

Thursday, Oct 16, 2025-04:29 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित नंदलालपुरा में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां घरेलू उपयोग में आने वाले फिनायल का सेवन कर 24 किन्नरों ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि सभी को समय पर एमवाय अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

PunjabKesariदरअसल, इस गंभीर मामले में पंढरीनाथ पुलिस ने फरियादियों की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों में से एक — सपना हाजी — को गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जा रहा है कि आरोपियों के उत्पीड़न और विवाद के चलते ही इन 24 किन्नरों ने यह भयावह कदम उठाने का प्रयास किया था। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी सपना हाजी से पुलिस पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News