चरते-चरते कुएं में गिरा बैल, देखें रेस्क्यू तस्वीरें

Monday, Mar 11, 2019-04:18 PM (IST)

छत्तरपुर: जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के कराठा गांव में चुरवारी हार में सूखे कुएं में एक जंगली बैल गिर गया। जहां ग्रामीणों ने जंगली बैल को तड़फते देख एकत्रित होकर निकालने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण बैल को नहीं निकाल सके।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, कुंए पर मुंडेर न होने के कारण  बैल  करीब 25 फीट गहरे कुंए में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामिणों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वे सफल न हो सके। फिर परेशान ग्रामीणों ने 100 डायल को कॉल किया। जहां थाना पुलिस के आधा दर्जन पुलिस आरक्षक रामदास मीणा, ब्रजपाल सेंगर, पहाड़ सिंह, बरामकिशोर यादव, पुष्पेंद्र अहिरवार, मुकेश अहिरवार, सहित ग्रामीणों- कृपाल यादव, रोहित, बबलू, सुरेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, शत्रुघन सिंह  ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर रस्सियों के सहारे बैल को कुएं से खींच कर बाहर निकाला।

PunjabKesari

वहीं इतने गहरे कुएं की मुंडेर न होने से राहगीरों व जानवरो के कुंए में गिरने का भय बना रहता है। बाबजूद इसके ग्राम पंचायत द्वारा बिना मुंडेर के खुले पड़े कुएं में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाने से लगातार हादसे हो रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News