अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर, पंचायत ने कहा- कब्जाधारियों से वसूला जाएगा कार्रवाई का पूरा खर्च

Thursday, Oct 16, 2025-01:55 PM (IST)

जांजगीर : जांजगीर जिले के शिवरीनारायण नगर पंचायत ने गुरुवार सुबह अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। कार्रवाई की जद में इस्लामिक मुस्लिमीन शिक्षा समिति (मदरसा) और गोमाता औषधालय को बुलडोजर से गिराया गया। नगर पंचायत का कहना है कि दोनों संस्थाओं को पहले ही 15 अक्टूबर तक कब्जा खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ा गया।

PunjabKesari

इसके बाद गुरुवार सुबह नगर पंचायत का अमला दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा। कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम, तहसीलदार, एएसपी और भारी पुलिस बल मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की।

कब्जाधारियों से वसूला जाएगा खर्च

नगर पंचायत ने साफ किया है कि इस कार्रवाई में हुए सभी खर्चों की वसूली कब्जाधारी संस्थाओं से की जाएगी। साथ ही, प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शहर में जहां-जहां भी अवैध निर्माण या कब्जा पाया गया, उन पर इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि आगामी दिनों में भी “अतिक्रमण मुक्त शिवरीनारायण” अभियान जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News