शर्मनाक: कसूर इतना था कि बिल वसूलने गए थे विद्युतकर्मी, BJP नेता के रिश्तेदार ने पटक कर चप्पलों से पीटा!
Thursday, Oct 16, 2025-02:21 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के 15 किलोमीटर दूर बेरखेड़ी गांव में बिजली बिल वसूली करने गई विद्युत कंपनी की टीम के गार्ड के साथ एक ग्रामीण ने मारपीट कर दी। ग्रामीण ने गार्ड को सरेआम चप्पलों से पीटा। जिस व्यक्ति ने चप्पलों की बरसात की है वह भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, देर रात तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बुधवार को विद्युत कंपनी के गार्ड आर एस भदौरिया कर्मचारियों की टीम के साथ बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए बेरखेड़ी गांव गए थे।
टीम ने गांव के ग्रामीण रमेश चंद्र से भी बकाया बिल जमा करने को कहा, जिसका 47 हजार रुपए से अधिक का बिल बकाया है। बिल भरने को लेकर टीम और रमेश चंद्र के बीच बहस हो गई। इसी दौरान एक ग्रामीण ने अपना आपा खो दिया और अपनी चप्पल निकालकर गार्ड पर 'बरसात' कर दी। टीम के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर ग्रामीण को गार्ड से अलग किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीण गार्ड को चप्पल से पीटता हुआ साफ दिख रहा है।
मारपीट के बाद दोनों पक्ष झागर चौकी पहुंच गए। विद्युत कंपनी का आरोप है कि ग्रामीण ने मारपीट की, जबकि ग्रामीण का कहना है कि पहले टीम ने उससे बदतमीजी की और हाथापाई की। धरनावदा थाना प्रभारी एसआई प्रभात कटारे ने बताया कि देर रात तक दोनों में से किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे।