सिंगरौली में बस चालक पर हमला: बरगवां में बस से उतारकर बदमाशों ने लाठियों से पीटा
Friday, Oct 17, 2025-09:41 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां में एक बस चालक से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बस में सवारी बैठाने की बात को लेकर यह विवाद हुआ.पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
घटना गुरुवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे की है.रजा बस सर्विस की यात्री बस रीवा से बरगवां-गोरवी होते हुए वैढ़न जा रही थी.बरगवां के बरहवां टोला न्यू पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति बस रोककर चालक के साथ गाली गलौज करने लगा. इतने में 3 लोग और आ गये .चारों ने मिलकर बस चालक को बस से नीचे उतार कर उस पर लाठी व लात घूंसे बरसाने लगे.
पीड़ित बस चालक रामखेलावन यादव (36वर्ष) ने पुलिस को बताया कि मारपीट से उसकी पीठ और कंधे में चोटें आई हैं. बस चालक की शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप पांडेय,दिनेश दुबे,मुन्ना दुबे व विवेक दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।