रंगरलियां मनाते जिस महिला के साथ पकड़ा गया था TI, उसी ने दुष्कर्म और बंधक बनाने का कराया मामला दर्ज

Thursday, Feb 13, 2020-02:04 PM (IST)

धार(गौरव ठाकुर): धार जिले में गंधवानी के तत्कालीन टीआई नरेंद्र सूर्यवंशी के खिलाफ दुष्कर्म और बंधक बनाने का मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि जिस लड़की के साथ सूर्यवंशी आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़े गए थे, उस लड़की ने गंधवानी थाने में ही सूर्यवंशी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है।

इस मामले में सबसे बड़ा संयोग यह रहा कि जिस थाने के सूर्यवंशी टीआई थे, उसी थाने में उनके खिलाफ धारा 376, 376 (2), 343 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। ज्ञात रहे कि गत सप्ताह सूर्यवंशी को उनकी पत्नी ने इंदौर से आकर गंधवानी में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था और बाद में उनके निवास के बाहर काफी भीड़ खड़ी हो गई थी और हंगामा हुआ था। इसके बाद टीआई सूर्यवंशी को पहले तो लाइन अटैच किया गया और बाद में सस्पेंड कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News