दुर्ग में बड़ी कार्रवाई: दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6.60 करोड़ रुपये की नकदी बरामद, हिरासत में चार लोग

Saturday, Sep 20, 2025-02:16 PM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में थाना कुम्हारी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में पुलिस ने आज सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। महाराष्ट्र पासिंग नंबर की दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से करीब 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इन गाड़ियों में कुल चार व्यक्ति सवार थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को आज सुबह एक गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध वाहन भारी मात्रा में नकदी लेकर महाराष्ट्र की ओर से दुर्ग की तरफ आ रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए थाना कुम्हारी की टीम ने मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू किया। कुछ ही समय बाद, बताए गए हुलिए से मेल खाती स्कॉर्पियो गाड़ियों को रोका गया।

तलाशी में उड़े होश

जब पुलिस ने दोनों वाहनों की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी-बड़ी गड्डियों में बंधी नकदी बरामद हुई। प्रारंभिक गिनती में यह राशि ₹6.60 करोड़ पाई गई है। इतनी बड़ी रकम देखकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूछताछ में चारों व्यक्ति नकदी के स्रोत और उद्देश्य के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।

आयकर विभाग को सौंपी गई जांच

बरामद रकम की सूचना आयकर विभाग को तत्काल दे दी गई है। फिलहाल आयकर अधिकारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। यह संदेह जताया जा रहा है कि यह रकम चुनावी फंडिंग, हवाला, या अवैध व्यापार से जुड़ी हो सकती है।

पूछताछ जारी, हो सकते हैं बड़े खुलासे

चारों व्यक्तियों से पुलिस और आयकर विभाग द्वारा संयुक्त पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल, दस्तावेज और अन्य डिजिटल डिवाइसेस भी जब्त कर लिए गए हैं। यह भी जांच की जा रही है कि इस रकम का संबंध किसी राजनीतिक दल, व्यापारी गिरोह, या अंतरराज्यीय नेटवर्क से तो नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News