पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कलश यात्रा में फिर सक्रिय हुई चेन स्नैचिंग गैंग, कई महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र गायब!

Monday, Nov 24, 2025-01:42 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार को निकली भव्य कलश यात्रा में आस्था का जनसैलाब उमड़ा, लेकिन इसी भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया। राजेश्वरी मंदिर से शुरू हुई यात्रा में 2100 महिलाएं कलश लिए शामिल हुईं और करीब 15 हजार श्रद्धालु पीले वस्त्रों में डीजे–बैंड और पुष्पवर्षा के बीच चल रहे थे। भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को व्यवस्था सँभालने रस्सियों का सहारा लेना पड़ा।

इसी अफरातफरी में चोरों ने कई महिलाओं के गले से सोने के गहने छीन लिए

कृष्णा दुबे की 1 तोला सोने की चेन

साधना चौहान की डेढ़ तोला की चेन

उमा का मंगलसूत्र

लाल माटी क्षेत्र की एक महिला का मंगलसूत्र

PunjabKesariशिकायतें अभी भी पहुंच रही हैं, अनुमान है कि चोरी की संख्या और बढ़ सकती है।

खास बात

पिछले साल करेरा में भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान 15 महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी हुए थे। इसी कारण इस बार आयोजकों ने महिलाओं से सोने–चांदी के गहने पहनकर न आने की अपील की थी, पर फिर भी भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटनाएं दोहराई गईं।

शिवपुरी की कलश यात्रा गुरुद्वारा चौक, झांसी तिराहा, झांसी रोड से होते हुए नर्सरी ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुई, जहां कथा स्थल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। कल सोमवार से कथा का शुभारंभ होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News