BJP कार्यालय में गहमागहमी का माहौल: चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान भाजपा MLA समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी की

Monday, Oct 02, 2023-08:07 PM (IST)

नर्मदापुरम (गजेंद्र राजपूत): भाजपा संभागीय कार्यालय में विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रबंधन संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक लेने भाजपा नेता रघुनाथ भाटी और दीपक विजयवर्गीय नर्मदापुरम पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने बारी-बारी से चारों विधानसभा के विधायक और टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं और पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा की।

इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों का शक्ति प्रदर्शन भी नजर आया। सिवनी मालवा विधायक की बैठक के दौरान विधायक प्रेम शंकर वर्मा के समर्थको ने भाजपा कार्यालय के अंदर जिंदाबाद के नारे लगाए। वही सिवनी मालवा से टिकट के दावेदारी कर रहे योगेंद्र मंडलोई के समर्थकों ने भी उनके समर्थन में नारेबाजी की। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार शाम को सिवनी मालवा विधायक के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी उस समय हुई, जब ऑफिस के फर्स्ट फ्लोर पर चुनाव प्रबंध समिति की चारों विधानसभा के दावेदारों के साथ बैठक चल रही थीं। विधायक के समर्थकों के अलावा एक दावेदार के समर्थकों के द्वारा भी नारेबाजी की जा रहीं थीं।

दफ्तर में गहमागहमी का माहौल हो गया। कुछ समर्थक फस्ट फ्लोर पर आयोजित बैठक तक जाने का प्रयास भी गया। उन्हें कार्यालय प्रभारियों ने रोक दिया।और सटर में ताला लगाना पड़ा, बैठक में गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा संगठन द्वारा तय 15 बिंदुओं की समीक्षा करने प्रदेश के पदाधिकारी आएं। इसी बीच विधायक के समर्थक नारेबाजी करने लगे। जिससे मामला गर्माया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News