वोट न देने पर परिवार का जीना किया दुश्वार! मकान पर चलाया बुलडोजर, परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार

Monday, Sep 22, 2025-05:48 PM (IST)

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक परिवार का पहले परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया, फिर उनके मकान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। परिवार का आरोप है कि यह सब कुछ साजिश के तहत हो रहा है और सरपंच ही सब कुछ करवा रहा है क्योंकि परिवार ने मौजूदा सरपंच को वोट नहीं दिया था। परिवार ने अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ जांच की मांग की है।

मामला बेमेतरा की नवागढ़ तहसील के गदामोड़ ग्राम पंचायत का है। जहां सतनामी समुदाय से संबंधित परिवार राजनीति का शिकार हो रहा है। परिवार की सदस्य विजय लक्ष्मी मनहरे के मुताबिक, "हमारे परिवार में 10 लोग हैं। हम सभी लोग डर के साये में जी रहे हैं। 25 सालों से जहां हमारा घर बना था उसे सरपंच महाजन मनहरे के निर्देश पर तहसीलदार व स्थानीय थाना प्रभारी की मौजूदगी में गिरा दिया गया है। स्कूल में उनके बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत खाना भी नहीं दिया जा रहा। इतना ही नहीं गांव के बच्चों को हमारे बच्चों के साथ खेलने से मना कर दिया है।

जहां पीड़ित परिवार ने कलेक्टर के पास आवेदन दिया है। उनका कहना है कि हमने तहसीलदार और पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। हमें सरपंच के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। परिवार का आरोप है कि महाजन मनहरे पंचायत चुनाव के दौरान समर्थन नहीं देने के कारण उनसे गहरी रंजिश रखता है। उसने वोट नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।

मामले को लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा "मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है। बुलडोजर कार्रवाई को लेकर उन्होंन कहा कि ग्राम सभा को अपने अधिकार क्षेत्र में कानून के अनुसार अवैध अतिक्रमण हटाने का अधिकार है। लेकिन अगर इस परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया है, तो हम जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सामाजिक कल्याण योजनाओं से वंचित न किया जाए।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News