‘’आजाद खान सर आप बहुत याद आएंगे’’ टीचर के विदाई पर फफक-फफक रोए बच्चे
Thursday, Sep 04, 2025-06:59 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका) : हरदा जिले के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक की सेवानिवृत्त पर बेहद गमगीन माहौल देखने के मिला। जहां शिक्षक के विदाई समारोह में बच्चे फफक फफक कर रोते नजर आए। विद्यार्थियों और शिक्षक के बीच स्नेह देखकर वहां मौजूद ग्रामीणवासियों की आंखें भी नम हो गई। शिक्षक ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और भारी मन से बच्चों से विदाई ली।
दरअसल, शासकीय प्राथमिक शाला बोथिया खुर्द में प्रधानपाठक पद पर कार्यरत सहायक शिक्षक आज़ाद मोहम्मद ख़ान सर का सेवानिवृति समारोह आयोजित किया गया। आज़ाद मोहम्मद ख़ान सन् 1983 से शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, उन्होंने अपने सेवाकाल में छापाकुंड, उंडवा, डोटखेड़ा तथा प्राथमिक शाला बोथिया खुर्द में सेवाएं दी। सर्वाधिक 19 वर्ष की सेवाएं प्राथमिक शाला बोथिया खुर्द में दी। सतत् 41 वर्ष की सेवा के बाद 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए।
विदाई समारोह के इस आयोजन में उपस्थित सभी छात्र शिक्षक एवं ग्रामीण भाव विभोर हो गए। सभी ने नम आंखों से शिक्षक आज़ाद मोहम्मद ख़ान को विदाई दी। इस आयोजन में समस्त शिक्षक स्टाफ और परिवारजन मौजूद रहे। उनके परिवार ने उन्हें भेंट स्वरूप नई कार उपहार में दी। सभी के उनके आगामी जीवन के लिए मंगल कामना की।