हनी ट्रैप मामले में पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई शिकायत, CID करेगी छानबीन

9/25/2019 7:43:59 PM

भोपाल ( इजहार हसन खान): हनी ट्रैप मामले में इंदौर के पलासिया पुलिस थाना में आरोपी आरती दयाल, श्‍वेता स्‍वप्‍निल जैन, अभिषेक समेत बाकी आरोपियों के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है। ये पर्चा फरियादी हीरालाल पुत्र रामसिंह ने दर्ज कराया है। इसी मामले में  पुलिस मुख्‍यालय की अपराध अनुसंधान शाखा ने असल अपराध क्रमांक 2/19 धारा 370, 370 ए एवं 120 बी के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया, जिसकी जांच सीआईडी करेगी।

PunjabKesari

दरअसल मोनिका के पिता हीरालाल ने मंगलवार को हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता जैन, बरखा और दो अन्य पुरुषों के खिलाफ इंदौर के पलासिया थाने में मानव तस्करी का केस दर्ज कराया है। मोनिका के पिता ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी को रुपए और पढ़ाई कराने का लालच देकर गिरोह ने फंसाया था। पिता ने बताया कि उनकी आर्थिक हालत काफी खराब है, उनके पास 5-6 बीघा जमीन है, जिस पर पूरा परिवार निर्भर है। मोनिका को गिरोह ने अच्छी पढ़ाई कराने और नौकरी दिलाने का लालच दिया था और भोपाल ले गए थे। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि इंदौर पुलिस सोमवार को मोनिका को पैतृक गांव लेकर पहुंची थी। वहां से मोनिका के पिता को लेकर इंदौर आ गई थी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News